नारायणपुर : कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक

कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला  स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री धर्मेष कुमार साहू ने जिले में कोविड-19 के एक्टिव केसों, वैक्सीनेषन, कोविड-19 टेस्ट, कोविड-19 सैम्पल आदि की जंानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में वैक्सीनेषन की दर को बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार कर आज 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक विषेश षिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसके साथ ही जिन क्षेत्रों में वैक्सीनेषन की दर कम है, उन क्षेत्रों के लिए कार्ययोजना तैयार कर 25 अक्टूबर से वैक्सीनेषन किया जाये। इसके लिए आवष्यक दलों का गठन व रोस्टरवार ड्यूटी लगायी जाये। उन्होंने कहा कि गांवों में टीकाकरण हेतु लोगों को जागरूक करें, आवष्यक हो तो क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और षासकीय अमले का भी सहयोग लें। कलेक्टर श्री साहू ने कहा कि पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति की कांटेक्ट ट्रेसिंग को गंभीरता से करें, इस कार्य में लापरवाही न बरतें। इसके साथ ही जिले में टेस्टिंग का कार्य नियमित रूप से संचालित भी करें। बैठक में एसडीएम जितेन्द्र कुर्रे, सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंषी, सीईओ जनपद पंचायत नारायणपुर श्री घनष्याम जांगड़े, सीईओ ओरछा श्री रामांचल यादव, नगर पालिका अधिकारी श्री मोबिन अली, डीपीएम सुश्री प्रिया कंवर के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed