नारायणपुर : आज गणतंत्र दिवस पर केषकाल विधायक श्री संतराम नेताम ध्वजारोहण कर लेंगे सलामी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज 26 जनवरी को जिला मुख्यालय नारायणपुर के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेलमैदान में गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि केषकाल विधायक श्री संतराम नेताम ध्वजारोहरण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी 2022 को प्रातः 8.59 बजे मुख्य अतिथि का कार्यक्रम स्थल पर आगमन, प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। प्रातः 9.05 बजे मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, प्रातः 9.10 बजे मुख्यमंत्री जी का संदेष वाचन, प्रातः 9.30 बजे हर्ष सूचक गुब्बारा छोड़ा जायेगा। प्रातः 9.35 बजे मार्चपास्ट और प्रातः 9.50 को पुरस्कार का वितरण करेंगे।