धमतरी : शांति कॉलोनी में अप्राधिकृत विकास के विरूद्ध की गई कार्यवाही
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा द्वारा जिले में अवैध, अप्राधिकृत विकास और अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके मद्देनजर आज राजस्व और नगरपालिक निगम धमतरी की संयुक्त टीम द्वारा धमतरी शहर के शांति कॉलोनी में अप्राधिकृत विकास के विरुद्ध कार्यवाही कर संबंधित जगह से जेसीबी की मदद से मुरूम हटवाया गया। गौरतलब है कि कार्यवाही से पूर्व संबंधित व्यक्तियों को नोटिस भी दी गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री अर्पिता पाठक सहित राजस्व एवं निगम का अमला मौजूद रहा।