धमतरी : राज्य आपदा मोचन निधि से कुल पांच लाख रूपए किए गए स्वीकृत
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने कोविड 19 से मृत दस व्यक्तियों के परिजनों को 50-50 हजार रूपए के मान से कुल 50 लाख रूपए राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किया है। इनमें श्रीमती रेशम बाई की कोविड 19 से मृत्यु होने पर आवेदक श्री रमाशंकर को 50 हजार रूपए राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किया गया है। इसी तरह श्री हरीश कस्तुरिया की मृत्यु पर आवेदक श्री महक कस्तुरिया, श्री संजय कुमार सोनकर की मृत्यु पर श्रीमती गायत्री सोनकर, श्री कैलाश पटेल की मृत्यु पर श्रीमती रामेश्वरी पटेल को 50-50 हजार रूपए राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किया गया है। इसी तरह श्री लखमीचंद गुप्ता की मृत्यु पर श्रीमती मीना गुप्ता, जहूरा सार्वा की मृत्यु पर सुश्री नेहा फरिकार, पतशी बाई सोनी की मृत्यु पर आवेदक श्री सुमेरमल सोनी, श्री जयलाल सिंह भारद्वाज की मृत्यु पर श्रीमती सोहद्रा भारद्वाज, रेनुका कृदत्त की मृत्यु पर आवेदक तारेन्द्र कृदत्त और श्री रामराज नेवारे की मृत्यु पर आवेदक कुसुम नेवारे को 50-50 हजार रूपए राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत किया गया है।
गौरतलब है कि कोविड 19 की वजह से मृत व्यक्तियों के परिजन/आश्रितों को अनुदान सहायता देने के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी धमतरी द्वारा आवेदन पत्रों की जांच के बाद स्वीकृति के लिए प्रस्तावित किया गया। इसके मद्देनजर उक्त सहायता राशि कलेक्टर द्वारा स्वीकृत की गई है।