धमतरी : पीव्हीजीटी पर्यावास अधिकार को लेकर बैठक 15 दिसम्बर को दुगली में
कमार जनजाति (पीव्हीजीटी) के पर्यावास अधिकार के क्रियान्वयन के लिए 15 दिसम्बर को नगरी विकासखण्ड के दुगली स्थित वन-धन केन्द्र में सुबह 11.00 बजे बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में पीव्हीजीटी के व्यक्तिगत, सामुदायिक एवं पर्यावास अधिकार के दावों का निराकरण प्राथमिकता से किए जाने के संबंध में चर्चा की जाएगी, जिसमें यूएनडीपी के प्रतिनिधि के द्वारा जानकारी दी जाएगी। कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने तत्संबंध मंे वन मण्डलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं बैठक में विभाग अमले की उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा है।