धमतरी : निर्बाध स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था हेतु कार्य एजेंसी को नोटिस जारी करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
धमतरी निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में आज फिर नगरनिगम महापौर श्री विजय देवांगन और कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने सुबह-सुबह सघन दौरा कर विभिन्न निर्माण कार्य, विकास कार्य, साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति इत्यादि की व्यवस्था का मुआयना किया। इस दौरान वार्डवासियों से भी चर्चा की। साथ ही निगम अमले को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
महापौर और कलेक्टर आज सुबह सात बजे से विभिन्न वार्डों के दौरे पर निकले। विंध्यवासिनी वार्ड में बैला बाजार स्थित सामुदायिक भवन से लगी हुई भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी को कलेक्टर ने दिए। यहां मंदिर के पीछे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अफोर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट का काम चल रहा। इसका निरीक्षण कर कलेक्टर ने इसे भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। धमतरी निगम क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मजदूरों की आवश्यकता को देखते हुए कलेक्टर ने मौके पर निगम अमले को निर्देशित किया कि वे डीएमएफ मद से 25 मजदूरों की स्वीकृति के लिए मांग पत्र भेजें। वार्ड निरीक्षण के दौरान टावर गली में सड़क किनारे कचरे का ढेर देख कलेक्टर ने इसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस मौके पर नवानदी पुलिया में खरपतवार की सफाई कराकर पुलिया में नाला निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव तैयार करने निगम अमले को निर्देशित किया।
महापौर और कलेक्टर ने इस मौके पर वॉर्डवासियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उनकी समस्याओं को भी सुना। मौके पर वॉर्डवासियों ने आवासीय पट्टे की मांग रखी, जिसका जल्द निराकरण के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस मौके पर वार्डवासियों ने शिकायत की कि गौशाला ट्रस्ट द्वारा गोबर निकाले जाने से नाली भर जाती है और सफाई के अभाव में वार्डवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर कलेक्टर ने गौशाला ट्रस्ट को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि नाली में गोबर ना बहे। साथ ही दशहरा मैदान स्थित जमीन का सीमांकन कराने के निर्देश भी मौके पर कलेक्टर ने दिए। महिमासागर वार्ड के निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया कि वॉर्ड सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों की स्ट्रीट लाईट का कार्य एजेंसी ईईएससी द्वारा सही तरीके से रख-रखाव नहीं किया जा रहा है। इस पर कलेक्टर ने संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिससे कि निर्बाध रूप से सड़कों में प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इस मौके पर वार्डवासियों ने आवासीय पट्टे की मांग महापौर और कलेक्टर के समक्ष रखी। इस पर कलेक्टर ने नजूल व्यवस्थापन के लिए पात्रता परीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान महापौर और कलेक्टर ने दानीटोला वार्ड स्थित देवांगन धर्मशाला के पास जर्जर हो गई नाली निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। वार्डवासियों ने चर्चा के दौरान कलेक्टर से श्री गंगाराम देशलहरा से अटल आवास बाउंड्रीवॉल तक नाली निर्माण करने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश निगम अमले को दिए। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही आनंदी/सियालाल को आवास निर्माण का किश्त भुगतान करने भी निर्देशित किया। साथ ही समुदायिक भवन के बाजू खुली भूमि का सीमांकन करने और बस्ती में सड़क किनारे पड़े मलबे को हटाने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इस मौके पर पार्षद श्री कमलेश सोनकर, श्री दीपक सोनकर, श्री अज्जु देशलहरे सहित निगम अमला उपस्थित रहे।