धमतरी : जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक 12 नवम्बर को
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू की अध्यक्षता और सदस्य द्वय श्री महेश चन्द्रवंशी, श्री आर.एन.वर्मा की मौजूदगी में आगामी 12 नवम्बर को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक रखी गई है। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में दोपहर दो बजे से आयोजित इस बैठक में ’अन्य पिछड़े वर्गों के हित में सभी विभागों में संचालित योजना/कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उक्त बैठक में समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अध्यक्ष तथा सदस्यों द्वारा सर्किट हाउस सभाकक्ष धमतरी में सुबह 11 बजे पिछड़ा वर्ग जनप्रतिनिधियों से भेंट और चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सर्किट हाउस में ही शाम चार बजे प्रेस वार्ता भी आहूत की गई है।