धमतरी : जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक 17 नवम्बर को
भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की सतत् निगरानी के लिए गठित जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आगामी 17 नवम्बर को आहूत की गई है। महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) श्री चुन्नी लाल साहू की अध्यक्षता में यह बैठक सुबह 10.30 बजे से जिला पंचायत की सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने उक्त बैठक में विभाग प्रमुखों को समय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।