धमतरी : जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में कलेक्टर ने किया विभिन्न कार्यों का अनुमोदन
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्षता में आज सुबह जलजीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 21वीं बैठक आहूत की गई, जिसमें विभिन्न निर्माण कार्यों का अनुमोदन किया गया। कलेक्टर ने सभी कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति शीघ्र पूर्ण कर निविदा आमंत्रित करने तथा आवश्यकतानुसार पुनर्निविदा आमंत्रित करने के निर्देश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज आयोजित बैठक में कार्यपालन अभियंता सह सदस्य सचिव श्री सोनकुसरे के द्वारा कुरूद के ग्राम जुगदेही में सिंगल विलेज योजना की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए, 59 रेट्रोफिटिंग योजनाओं की आमंत्रित निविदा में से 56 के विरूद्ध प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति व 03 योजनाओं हेतु पुनर्निविदा आमंत्रित करने के अनुमोदन का प्रस्ताव रखा गया। साथ ही 11 सिंगल विलेज योजनाओं की आमंत्रित निविदा में प्राप्त न्यूनतम दर की स्वीकृति के अनुमोदन का भी प्रस्ताव बैठक में किया गया। इसके अलावा रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज योजना सहित सोलर आधारित पेयजल योजनाओं की साप्ताहिक प्रगति की जानकारी बैठक में दी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।