धमतरी : जिला एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित

कोविड में होम आईसोलेशन और किसी भी तरह की आपातकालीन सहायता के लिए जिला स्तर पर एक और ब्लॉक स्तर पर चार कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे से मिली जानकारी के मुताबिक जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम का फोन नंबर 07722-238479 है। इसी तरह ब्लॉक स्तर पर धमतरी शहरी के कंट्रोल रूम का फोन नंबर 97708-33330, 98932-23344, 93992-35200, 90391-46597 और 99933-23312 है। धमतरी ग्रामीण का फोन नंबर 83059-57687, कुरूद का 97528-07368, मगरलोड का 77052-96123 और नगरी स्थित कंट्रोल रूम का फोन नंबर 88275-71360 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed