धमतरी : जलजीवन मिशन की बैठक में कलेक्टर ने किया पांच प्रस्तावों का अनुमोदन
जलजीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज सुबह कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की अध्यक्ष्ता में आहूत की गई, जिसमें उन्होंने रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय योजना, सिंगल विलेज योजना, सोलर आधारित पेयजल योजना की कार्य-प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव ने तकनीकी स्वीकृति प्राप्त 05 सिंगल विलेज योजना के अनुमोदन का प्रस्ताव रखा, जिस पर कलेक्टर ने अपनी सहमति दी। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज सुबह आयोजित बैठक में कलेक्टर ने गौठानों में पेयजल सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रस्ताव तैयार करने निर्देश कार्यपालन अभियंता को दिए, साथ ही निविदा की समस्त प्रक्रिया पूर्ण हो चुके कार्यों को जल्द से जल्द प्रारम्भ कराने के लिए निर्धारित समय-सीमा में ठेकेदारों से कार्य प्रारम्भ कराने के लिए भी कहा। साथ ही यह भी निर्देशित किया कि योजना के दायरे में छूटे हुए स्कूलों, आंगनबाड़ी केन्द्रों और सामुदायिक भवनों का शत-प्रतिशत कव्हरेज हो। इसके अलावा बैठक में कलेक्टर ने योजना के तहत सभी जलप्रदाय योजनाओं की सिलसिलेवार समीक्षा करते हुए अप्रारम्भ कार्यों को शीघ्रता के साथ शुरू कराने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत की सी.ई.ओ. श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।