दंतेवाड़ा : 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन हेतु बैठक संपन्न
कलेक्टर श्री दीपक सोनी की अध्यक्षता में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। राज्य शासन द्वारा गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 के आयोजन के सबंध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप पर्व का आयोजन किया जाएगा। कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए गरिमामय ढंग से समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय हाई स्कूल मैदान में प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकडि़यों के द्वारा सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी जाएगी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया जाएगा। कोविड-19 तथा कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए इस वर्ष झांकियों का प्रदर्शन, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नही किया जाएगा। कोविड-19 की संक्रमण काल को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम स्थल के आगमन एवं प्रस्थान द्वार पर थर्मल स्कैनर, सेनेटाइजर एवं मास्क की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही बैठक व्यवस्था में भी सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जाएगा। सभी शासकीय भवनों एवं कार्यालयों में ध्वजारोहण एवं रोशनी की जाएगी। बैठक में सभी विभाग प्रमुख को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दायित्व सौंपा गया है।