दंतेवाड़ा : नीलामी में भाग लेने हेतु आमंत्रण
दन्तेवाड़ा जिले में संचालित पोटा केबिन कारली में आगजनी दुर्घटना से अवशेष सामग्री की जहां है जैसा है के आधार पर लोहे की अवशेष सामग्री एवं लोहे का चादर/टीना की सीट का नीलामी किये जाने हेतु इच्छुक फर्मों को नीलामी में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाता है। नीलामी की तिथि 29 जनवरी 2022 समय सुबह 11.30 बजे पोटा केबिन कारली (गीदम) में किया गया है। नियम, शर्ते दन्तेवाड़ा जिले के अधिकारिक बेवसाइड www.dantewada.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है, एवं सामग्री का कार्यालयीन पर स्थल पर अवलोकन किया जा सकता है ।