दंतेवाड़ा : दावा आपत्ति आमंत्रित
जिला आयुर्वेद कार्यालय दक्षिण बस्तर दन्तेवाडा अन्तर्गत सहायक (संविदा) के रिक्त पद की पूर्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया था। विज्ञापन के परिपेक्ष्य में योग सहायक (संविदा) के पद हेतु प्राप्त आवेदनों का निर्धारित योग्यता व अन्य सुसंगत जानकारी का समिति द्वारा परिक्षण किया गया। तदउपरांत आवेदन पत्रों के परिक्षण में जिन अभ्यार्थियों के आवेदन पत्र पात्र/अपात्र किये गये हैं उनकी सूची जिले के वेबसाइड ¼http:/www.dantewada.gov.in½ में अपलोड किया गया है, एवं कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। जिस आवेदक अथवा व्यक्ति को किसी भी प्रकार की आपत्ति हो तो वह अपनी आपत्ति 24 जनवरी 2022 तक जिला आयुर्वेद कार्यालय दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में उपस्थित होकर शाम 5 बजे तक लिखित रूप से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात प्राप्त दावा/आपत्ति पर किसी भी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।