ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर ,छात्रों की मौके पर हुई मौत
छत्तीसगढ़ :छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यह सड़क दुर्घटना बिलाईगढ़ के गिरवारी गांव के पास हुआ है। जिसमे ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक दोनों छात्र गिरवानी गांव से कॉलेज जा रहे थे।इसी दौरान सामने से तेज रफ़्तार में आ रही ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद ट्रक चालक वहाँ से भाग निकला। आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस सुचना मिलते हीट्रक चालक की तलाश में जुट गयी। जिसके बाद भटगांव पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया।