जशपुरनगर : गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस-कलेक्टर
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आज वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी एसडीएम, जनपद सीईओ को जिले में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को गरिमामय ढंग से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय कार्यालयों में प्रातः 7.30 बजे ध्वजारोहरण कर राष्ट्रगान गाया जाएगा। जिला स्तरीय समारोह रणजीता स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। कोरोना के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जाएंगे और न ही विभागीय झांकी निकाली जायेगी।कलेक्टर ने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित करने के संबंध में दायित्व सौंपे। परेड ग्राउण्ड की तैयारी लोक निर्माण विभाग द्वारा की जाएगी। साफ-सफाई एवं स्वच्छता की व्यवस्था नगर पालिका द्वारा तथा बांस बल्ली वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।