जशपुरनगर : कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए किया जा रहा है जागरूक
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के दिशा-निर्देश में कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में कांसाबेल विकासखण्ड के राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पैदल मार्च करके लोगों एवं व्यापारियों को मास्क पहनने एवं कोरोना से बचाव हेतु कोरोना मापदंड का पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दुकान के बाहर ज्यादा भीड़ भाड़ निर्मित न होने पाए इसका भी विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया है और लोग मास्क लगाकर ही दुकान में प्रवेश करेगें इस गंभीरता से पालन करवाने के लिए कहा गया है।