जशपुरनगर : कलेक्टर ने 15 से 18 वर्ष के स्कूली बच्चों का अभियान चलाकर टीकाकरण करने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल ने आज स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आगामी 03 जनवरी से 15 जनवरी तक हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलों शिविर लगाकर 15 से 18 साल के स्कूली बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने रोस्टर तैयार करके स्कूलवार टीम गठित करने के लिए कहा है। ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न होने पाए। जिला शिक्षा अधिकारी श्री जे.के.प्रसाद ने बताया कि जिले के 242 स्कूलों में लगभग 50 हजार बच्चों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है और अभियान चलाकर सभी बच्चों का शत् प्रतिशत् टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी. सुथार, अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर अखिलेश साहू, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।