जशपुरनगर : कलेक्टर ने बालाछापर और गुटरी में तैयार किए जा रहे चाय के पौधे का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल और वन मण्डलाधिकारी श्री कृष्ण जाधव ने 24 जनवरी को जशपुर विकासखण्ड के बालाछापर और गुटरी में तैयार किए गए चाय के पौधे और वन विभाग के अंतर्गत संचालित बालाछापर के नर्सरी में स्थापित चाय प्रोसेसिंग यूनिट के साथ चाय और कॉफी के पौधे का निरीक्षण किया। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक चाय और कॉफी के पौधे तैयार करने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान प्रोसेसिंग यूनिट मशीन की मरम्मत के साथ अच्छे से देख-रेख करने के लिए कहा है। साथ ही वन विभाग के अंतर्गत् स्वीकृत 7 लाख 20 हजार चाय के पौधे को भी तैयार करने के लिए कहा है ताकि किसानों को इसका लाभ दिया जा सके।