जगदलपुर : 18 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित
छत्तीसगढ़ शासन के आदेशानुसार 18 दिसम्बर को गुरू घासीदास जंयती के अवसर पर अवकाश घोषित करने के उपरांत शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रजत बंसल ने 18 दिसम्बर को ’’गुरू घासीदास जंयती’’ के अवसर पर बस्तर जिले में शुष्क दिवस घोषित किया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने बस्तर जिले में स्थित सभी प्रकार की मदिरा दुकानें एवं लायसेंस अर्थात् देशी मदिरा सी.एस.2 (घघ), विदेशी मदिरा एफ.एल.1 (घघ), एफ.एल. 3 (होटल बार), एफ.एल. 7 (सैनिक कैंटिन) एवं मद्य भण्डारण भण्डागार जगदलपुर कोे गुरू घासीदास जंयती के अवसर पर 17 दिसम्बर को निर्धारित समयावधि के पश्चात 18 दिसम्बर को पूर्णतः बंद रखने के निर्देश दिए हैं।