जगदलपुर : स्वेच्छानुदान मद से विधायक एवं बविप्रा के अध्यक्ष श्री बघेल ने आठ लाख 75 हजार रूपए की दी स्वीकृति
विधायक एवं अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण श्री लखेश्वर बघेल द्वारा उनके विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 85 के अंतर्गत खेल सामाग्री, वाद्ययंत्र, टेंट सामाग्री, बर्तन सामाग्री क्रय करने और उपचार हेतु तथा जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए आर्थिक सहायता के तहत् विकासखंड बकावंड के 52 हितग्राही और विकासखंड बस्तर के 86 हितग्राहियों को 08 लाख 75 हजार रूपए स्वेच्छानुदान मद से आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है।