जगदलपुर : स्थानीय वन उत्पाद की प्रोसेसिंग को दी जाए प्राथमिकता – कलेक्टर श्री विजय दयाराम के.

बाबू सेमरा में स्थित ट्राइफेड कार्यालय में अधिकारियों से कलेक्टर ने की चर्चा

कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने गुरुवार की सुबह बाबू सेमरा में स्थित ट्राइफेड कार्यालय और प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना का निरीक्षण कर ट्राइफेड के अधिकारियों से चर्चा की। कलेक्टर श्री विजय ने कहा कि ट्राईफेड के इस प्रोसेसिंग यूनिट में बस्तर के स्थानीय वन उत्पाद और मार्केट की उपलब्धता के आधार पर उत्पाद का प्रोसेस करने में प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने बस्तर में बहुतायत में मिलने वाले इमली, महुआ, मिर्ची, आम और काजू की प्रोसेसिंग करने की सलाह दी। साथ ही संस्था को जल्द संचालित कर को लोगों को रोजगार के अवसर देने भी कहा। इसके अलावा उन्होंने ट्राइफेड यूनिट में लगाए जा रहे मशीनों के संचालन हेतु प्रशिक्षण देने, तकनीकी सहयोग, मशीनों का मरम्मत का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री प्रकाश सर्वे, ट्राइफेड के डिप्टी जनरल मैनेजर श्रीमती ममता शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर डा. जेबा जमील, रीजनल मैनेजर पीएम खदाने सहित प्रोजेक्ट के कंसलटेंट अधिकारी उपस्थित थे। ट्राइफेड के अधिकारियों ने लगाए जा रहे यूनिट की जानकारी देते हुए बताया कि यूनिट में प्रोसेसिंग, फूड ड्राय, विनेगर, मिक्सिंग, बॉलिंग के यूनिट लगाए गए हैं। ट्राइफेड के अधिकारी दिल्ली से यूनिट स्थापना को प्रारंभ करवाने के सिलसिले में पहुंचे थे, उन्होंने संस्था की अन्य आवश्यकता पर कलेक्टर से विस्तृत चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed