जगदलपुर : महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया संभागीय कार्यालय का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ श्रीमती किरणमयी नायक ने शुक्रवार को जगदलपुर में आयोग के संभागीय कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। संभागीय कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में संचालित होगी। आयोग की सदस्य श्रीमती बालो बघेल ने संभागीय कार्यालय प्रमुख का दायित्व संभाला। इस अवसर पर आयोग के सचिव आनन्द प्रकाश किस्पोट्टा एवं सहायक संचालक श्रीमती पुष्पा किरण कुजूर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज सिन्हा, जिला महिला संरक्षण अधिकारी श्रीमती वीनू हिरवानी, बाल संरक्षण अधिकारी श्री विजय शंकर शर्मा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
आयोग की अध्यक्ष डॉ नायक ने कार्यालय के उद्घाटन के पश्चात कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि संभागीय कार्यालय खुलने बस्तर संभाग की महिलाओं को सुविधा होगी। अब आयोग से संबंधित आवेदन सीधे संभागीय कार्यालय में दे सकते है, जिससे आवेदनों के निराकरण में भी तेजी आएगी।