जगदलपुर : बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से दंतेवाड़ा जिले के स्वीकृत कार्याे की समीक्षा बैठक 27 नवम्बर को
बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री लखेश्वर बघेल द्वारा दंतेवाड़ा जिले में स्वीकृत कार्यों की समीक्षा तथा जिले में आजीविका से संबंधित हितग्राही मूलक कार्यों हेतु कार्ययोजना के संबंध में 27 नवम्बर 2021 को दोपहर 2 बजे जिला कार्यालय दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में समीक्षा की जाएगी।
बस्तर आयुक्त एवं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री जी.आर. चुरेंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जिला दंतेवाड़ा मे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों की संख्या को 60 प्रतिशत से कम कर 20 प्रतिशत में लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उक्त गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के जीवन स्तर में सुधार हेतु आजीविका संवंर्धन हेतु व्यक्ति मूलक कार्य हेतु बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के माध्यम से प्रतिवर्ष दो करोड़ रुपए उपलब्ध कराते हुए वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में हितग्राही मूलक कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई है। संबंधित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा की जाएगी।