जगदलपुर : जला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर द्वारा मार्च माह में किया जाएगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर द्वारा निजी क्षेत्र के रिक्त पदों हेतु प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन माह मार्च 2022 में किया जाएगा है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से आवेदन करने के इच्छुक नियोजन जो अपने फर्म (संस्था), कार्यालय, दुकान हेतु रिक्त पदों की पूर्ति करना चाहते हैं। रिक्तियों की जानकारी कार्याललय-प्रवर्तन कक्ष एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र आड़ावाल जगदलपुर को पत्र के माध्यम से या कार्यालय के ईमेल enforcementcelljdp@gmail.com के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिसमें पदवार रिक्तियों की संख्या, वांछित योग्यता, अनुभव एवं प्रतिमाह देय वेतन की जानकारी भी दिया जाना आवश्यक है। जिससे की प्लेसमेंट कैम्प हेतु पदानुरूप युवाओं को आकर्षित किया जा सके, यह सेवा पूर्णतः निःशुल्क है।