जगदलपुर : अनुविभागीय दंडाधिकारी बस्तर जांच अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रजत बंसल ने केंद्रीय जेल जगदलपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दंड़ित बंदी मुरलीधर कश्यप पिता मानसिंह कश्यप कि मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी बस्तर श्री ओम प्रकाश वर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय जेल जगदलपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दंड़ित बंदी क्रमांक 6648 मुरलीधर कश्यप की 03 अप्रैल 2021 को मृत्यु हो गई थी। जिसकी मजिस्ट्रीयल जांच हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी बस्तर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अनुविभागीय दंडाधिकारी बस्तर निर्धारित बिंदुओं के आधार पर जांच की कार्रवाई पूरी कर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी को अपना जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। मृतक बंदी के संबंध में किसी व्यक्ति, संस्था अथवा किसी अन्य व्यक्ति को किसी भी प्रकार की आपत्ति होने पर 07 फरवरी 2022 तक अनुविभागीय दंडाधिकारी बस्तर के समक्ष उपस्थित होकर अपना लिखित दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त दावा-आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।