छत्तीसगढ़ में विभागीय बैठक के दौरान अचानक आया काल तो दिल्ली रवाना हुए टीएस सिंहदेव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विभागीय बैठक बीच में छोड़कर दिल्ली के लिए रवाना स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव हुए। जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान ही एक फोन काल आया, जिसके बाद तुरंत टीएस सिंहदेव निकल गए। उनसे जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि निजी कारणों से जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार यह फोन काल आलाकमान की तरफ से आया था।