छत्तीसगढ़: 17 लोग हुए होम आइसोलेट, लौटे थे विदेश से
बिलासपुर। ओमिक्रोन के डर के बीच लगातार विदेश से लोग जिले में पहुंच रहे हैं। मंगलवार को 17 लोगों आए हैं। उनका आरटीपीसीआर सैंपल लेकर सात दिनों के लिए होम आइसोलेट कर निगरानी में रखा गया है। विदेश में रहने वाले भारतीय कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रोन की डर की वजह से देश लौटने लगे है. ऐसे में लगातार जिले में भी विदेशों से वापसी हो रही है। मंगलवार को 17 लोग विभिन्न् देशों से वापसी की है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी का एयरपोर्ट में आरटीपीसीआर कोरोना सैंपल लेकर आइसोलेट कर दिया है।
मंगलवार को लौटे लोगों में से किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। सभी की हालत सामान्य है। हालांकि इन्हें कहा गया है कि जरा भी लक्षण आने की दशा में तत्काल संपर्क करें, ताकि तत्काल जांच व उपचार की व्यवस्था की जा सके। हालांकि टीम रोजाना फोन के माध्यम से विदेश से पहुंचने वालों की जानकारी ले रही है। विदेशों से लगातार बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं। वहीं केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले सप्ताह में हजारों वापसी कर रहे हैं। ऐसे में राज्य शासन को वापसी करने वालों की नई सूची सौंपी जाएगी। सूची के अनुसार बिलासपुर में भी निगरानी में रखा जाएगा।