छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा हाथियों का आतंक ,हाथियों के झुंड ने ले ली बुजुर्ग की जान
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है।हाथियों का झुंड लगातार ग्रामीण क्ष्रेत्रों में प्रवेश कर रहा है।हाथियों द्वारा कुचलने से बुजुर्ग के मृत्यु होने का मामला सामने आया है। यह घटना रैसरा गाँव की है।
जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग किसान का नाम रामनाथ पैकरा बताया जा रहा है।किसान अपनी फसल देखने खेत में गया हुआ था तभी हाथियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया।घायल बुजुर्ग को फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गयी।साथ ही हाथियों का झुंड खेतों में जाकर फसलों को भी नुकसान पहुंचा रहे है।आपको बता दे हाथियों के झुंड में 20 से भी अधिक हाथी है।