छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच कोविड अस्पतालों का जायजा लेने दिल्ली से आई टीम
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार बढ़ते ही जा रहा है. यहाँ कुछ जिलों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में दिल्ली से एक केंद्रीय उच्च स्तरीय टीम राजधानी रायपुर पहुंच गई है. जानकारी के मुताबिक तीन सदस्यीय टीम 6 दिन तक छत्तीसगढ़ में कोविड-19 अस्पतालों का मुआयना करेगी. केंद्रीय टीम रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों की समीक्षा करेगी. सर्वे के प्राप्त आंकड़े का समीक्षा कर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. कमेटी द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार से प्रदेश को आवश्यकता अनुसार मदद मिल सकेगी. साथ ही जांच दल द्वारा व्यवस्था को लेकर कमी बताए जाने पर उसमें सुधार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि टीम एम्स के साथ कोविड-19 अस्पतालों में जांच और उपचार व्यवस्था का निरीक्षण करेगी.