छत्तीसगढ़ में फिर डराने लगा कोरोना, 511 नए मरीज मिले, 1 की मौत, एक्टिव केस 3830, पॉजिटिविटी दर 4.48%
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को प्रदेश में 511 नए मरीज मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3830 पहुंच गई है। रायपुर में एक की मौत भी हुई है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को प्रदेश में 511 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3830 पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 621 रायपुर व 546 एक्टिव केस दुर्ग जिले में हैं। कोरोना से रायपुर में 1 की मौत भी हुई है। राज्य शासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य की सीमाओं और सभी एयरपोर्ट पर कोविड जांच अनिवार्य किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने और वैक्सीनेशन में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के मुताबिक शनिवार को 11 हजार 398 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें 511 नए संक्रमित मिले हैं। रायपुर जिले में सबसे ज्यादा 79 मरीजों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे में 444 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया है। वहीं 14 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 4.48 है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से अब तक 14 हजार 56 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 11 लाख 62 हजार 392 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में दुर्ग, रायपुर व राजनांदगांव जिले में सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं।
प्रदेश के इन जिलों में मिले कोरोना के मरीज
24 घंटे में प्रदेश के 25 जिलों में कोरोना के 511 नए मरीज मिले हैं। रायपुर जिले में 79, दुर्ग में 73, राजनांदगांव में 69, बलौदाबाजार में 30, जशपुर, जांजगीर-चांपा व कोरबा में 24-24, महासमुंद व बिलासपुर में 23-23, सरगुजा में 22, बस्तर में 18, बालोद व बेमेतरा में 15-15, धमतरी व रायगढ़ में 13-13, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 10, कबीरधाम में 8, सूरजपुर में 7, कांकेर, बलरामपुर, कोरिया व मुंगेली में 4-4, दंतेवाड़ा व कोंडागांव में 2-2 और गरियाबंद जिले में 1 मरीज की पुष्टि हुई है। राज्य नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष मिश्रा ने कहा कि सावधानी जरूरी है। सभी कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क का उपयोग करें और लक्षण होने पर टेस्ट जरूर करा लें।