छत्तीसगढ़ के सुकमा में चुनाव ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी, कुछ जवान घायल
इससे पहले आज सुबह सुकमा के टोंडामरका इलाके में माओवादियों द्वारा किए गए विस्फोट में चुनाव ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ कोबरा का एक जवान घायल हो गया.
Chhattisgarh Assembly Elections : छत्तीसगढ़ के सुकमा में चुनाव ड्यूटी पर तैनात अर्धसैनिक बलों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी की घटना हुई. इस दौरान कुछ जवान घायल हो गए. अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी ताड़मेटला और दुलेद गांवों के बीच एक जंगल में हुई और लगभग 20 मिनट तक चली. जानकारी के अनुसार मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर दूर नक्सलियों ने सुरक्षा में तैनात डीआरजी के जवानों पर फायरिंग की. मतदान बूथ क्रमांक 195 दूरमा को 3 किमी दूर बंडा में शिफ्ट किया गया है. दूरमा में 284 मतदाता है. सुबह 11 बजे की स्थिति में 20 लोगों ने वोटिंग की है. सुबह 11.15 बजे नक्सली और पुलिस के बीच 10 मिनट तक गोलीबारी हुई है. नक्सली फायरिंग के बाद ग्रामीण वोट डालने नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली, मतदान करने जा रहे ग्रामीणों को रोक रहे हैं.
घटना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि पहले बड़ी घटनाएं होती थीं, अब छोटी घटनाएं हो रही हैं. मुझे लगता है कि भविष्य में यह भी बंद हो जायेगा. हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है. इसके चलते गांवों के अंदर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोग अपने गांव में ही वोट देंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहने की संभावना है.