छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायक आज शाम 4 बजे पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल से मिलेंगे: छत्तीसगढ़ के मंत्री सहित लगभग 55 विधायक एवं मंडल आयोग के अध्यक्षो ने की पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ सियासत का घमाशान अब दिल्ली की मैदान में जोरो से चल रहा है। हालाकि अभी तक पार्टी के किसी भी बड़े नेता ने इसे आधिकारिक रूप से नहीं स्वीकारा पर हलचलों से बयां हो रहा की प्रदेश में कुछ तो बड़ा होने वाला है बहरहाल अभी कुछ कह पाना किसी के लिए भी संभव नहीं शायद यही वजह है की बड़े नेता इन सवालो से बच रहे है।
सूत्रों के हवाले ये खबर आ रही है कि मंत्री सहित लगभग 55 विधायक एवं मंडल आयोग के अध्यक्षो ने की पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से मुलाकात की और उन सब को शाम 4 बजे पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल से मिलेंगे। वही सी एम भूपेश बघेल भी दिल्ली पहुँच चुके है संभवत शाम 4 बजे उनकी मुलाकात राहुल गाँधी से हो। हालाकि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव नई दिल्ली के छत्तीसगढ़ सदन पहुंचे है।