गौरेला पेंड्रा मरवाही : सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर हेतु भर्ती काउंसलिंग 3 मई से
जिले के युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाजर के 500 पदों पर भर्ती के लिए काउंसिलिंग 3 मई से 8 मई तक सबेरे 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जा रहा है। इसके लिए शैक्षणिक आठवीं पास और उससे अधिक, उम्र 18 से 40 वर्ष, उंचाई 165 सेंटीमीटर तथा वेतन मान 14500 से 18500 तक पोस्टिंग के आधार पर होगी। भर्ती काउंसिलिंग रक्षित केंद्र पेंड्रा में 3 मई को, हाई स्कूल खोड़री में 4 मई को, गुरूकुल स्कूल गौरेला में 5 मई को, बीएड कॉलेज मरवाही में 6 मई को और हाई स्कूल कोटमी में 8 मई को आयोजित होगा। पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने बताया कि कैप्सटन फैसिलिटी मैनेजमेंट लिमिटेड और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में सिक्योरिटी गार्ड और सिक्योरिटी सुपरवाइजर हेतु जिले के इच्छुक युवाओं का चयन किया जाना है। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 2 फोटो, आधार कार्ड एवं बैंक खाता के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित हो सकते है। पात्र आवेदक को मेडिकल एवं प्रोस्पेक्टस के लिए 200 रुपए देना होगा। आवेदकों को कौशल प्रशिक्षण उपरांत विभिन्न संस्थाओं में नियोजित किया जाएगा। बता दें कि इसके पूर्व जिले से 48 युवाओं का भर्ती काउंसलिंग में चयन कर विभिन्न संस्थानों में नियोजित किया गया है।