गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 412 लोगों ने कराया अपनी आंखों की जांच
जिला प्रशासन के सहयोग से आईसीआईसीआई फाउंडेशन और विजन स्प्रिंग मुंबई द्वारा मरवाही ब्लॉक के चार ग्राम पंचायतों में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 412 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराया और आवश्यकतानुसार कम दाम में चश्मा प्राप्त किया। जनपद सीईओ मरवाही डॉ राहुल गौतम के मार्गदर्शन में फाउंडेशन द्वारा ग्राम पंचायत धोबहर में 17 फरवरी को आयोजित शिविर में 104 लोगों ने, सिलपहरी में 18 फरवरी को आयोजित शिविर में 92 लोगों ने, रूमगा में 20 फरवरी को आयोजित शिविर में 108 लोगों ने और मगुरदा में 21 फरवरी को आयोजित शिविर में 108 लोगों ने अपनी आंखों की जांच कराया। इन शिविरो में संबंधित ग्राम पंचायतो के सरपंच और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के फील्ड रिसोर्स पर्सन मौजुद रहकर लोगो को जानकारी देने और शिविर को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया।