गौरेला पेंड्रा मरवाही : नाम निर्देशन के आखिरी दिन 3 अभ्यर्थियों ने लिए नामांकन फॉर्म
कुल 13 अभ्यर्थियों ने जमा किए हैं नामांकन फार्म
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 अक्टूबर 2023/विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अनुसूचित जनजाति) के लिए आज नाम निर्देशन के आखिरी दिन 3 अभ्यर्थियों-गुलाब सिंह राज आम आदमी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार जयराज सिंह ओट्टी एवं सुखसागर ने नाम निर्देशन फॉर्म लिए। नाम निर्देशन अवधि में कुल 13 अभ्यर्थियों ने रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपनाप नाम निर्देशन फॉर्म जमा किए है।
रिटर्निंग ऑफिसर श्री अमित बेक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अनुसूचित जनजाति) के लिए नाम निर्देशन अवधि में नामांकन फार्म जमा करने वाले अभ्यर्थियों में कृष्ण कुमार ध्रुव इंडियन नेशनल कांग्रेश, प्रणव कुमार मरपच्ची भारतीय जनता पार्टी, रितु पंद्राम गोड़वाना गडतंत्र पार्टी, जयपाल सिंह सलाम लोक समाज पार्टी, गुलाब सिंह राज जेसीसी (जे), शैलेन्द्र कुमार पैकरा निर्दलीय, भाव सिंह वाकरे आम आदमी पार्टी, उर्मिला मार्काे राष्ट्रीय गांेड़वाना पार्टी, रामदयाल आर्मो निर्दलीय, प्रताप सिंह भानू हमर राज पार्टी, जय सिंह धुर्वे आम आदमी पार्टी, गुलाब सिंह कंवर राष्ट्रवादी कांग्रेश पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार जयराज सिंह ओट्टी शामिल है।