गौरेला पेंड्रा मरवाही : चुनाव सम्पन्न होने तक अधिकारियों-कर्मचारियों के सभी तरह के अवकाश पर प्रतिबंध
चुनाव सम्पन्न होने तक अधिकारियों-कर्मचारियों के सभी तरह के अवकाश पर प्रतिबंध
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 10 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने चुनाव सम्पन्न होने तक अधिकारियों-कर्मचारियों के सभी तरह के अवकाशों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के परिपेक्ष्य में समस्त शासकीय एवं राज्य शासन के विभागीय इकाईयों, उपक्रमों के समस्त अधिकारी-कर्मचारियों के सभी तरह के अवकाश पर 9 अक्टूबर से विधानसभा आम निर्वाचन 2023 सम्पन्न होने तक प्रतिबंध लगाया जाता है। अति आवश्यक होने पर कार्यालय प्रमुख (जिन्हें सामान्य स्थिति में अवकाश स्वीकृत करने की अधिकारिता है) एक दिवस का आकस्मिक अवकाश स्वीकृत कर सकेंगें, परन्तु मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं देंगे। 01 दिवस से अधिक अवकाश स्वीकृति एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति हेतु कार्यालय प्रमुख, अनुशंसा सहित मूल आवेदन पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे। प्राप्त आवेदन पत्रों पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा परीक्षण कर नस्ती निराकरण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जायेगी।
आदेश में कहा गया है कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी बिना अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने की अनुमति प्राप्त किये, मुख्यालय से प्रस्थान नहीं करेंगे। बीमारी के संबंध में अवकाश आवेदन पत्र के साथ जिला मेडिकल बोर्ड गौरेला पेण्ड्रा मरवाही द्वारा जारी प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा अन्यथा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाऐगा। अवकाश अवधि में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी को पत्र, आदेश तामील करवाने की जिम्मेदारी संबंधित कार्यालय प्रमुख की होगी।