गौरेला पेंड्रा मरवाही : सामान्य प्रेक्षक श्री शांतनु साहा ने निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा की
नाम निर्देशन कक्ष, नियंत्रण कक्ष, स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, मतदान सामग्री प्रबंधन शाखा सहित सभी व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
सचेत होकर स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के निर्देश
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 30 अक्टूबर 2023/जिले में विधानसभा आम निर्वाचन के पर्यवेक्षण के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शांतनु साहा ने आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में निर्वाचन कार्य से सम्बद्ध सभी सेक्टर अधिकारियों, नोडल अधिकारियों, स्थैतिक निगरानी दलों, उड़नदस्ता दलों एवं मास्टर ट्रेनर्स की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। उन्होने तैयारियों की विस्तृत समीक्षा के बाद बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को सचेत होकर स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होने कलेक्ट्रेट में स्थापित नाम निर्देशन कक्ष, शिकायत एवं नियंत्रण कक्ष तथा वहां संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्होने दिव्यांग एवं 80 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं द्वारा मतदान हेतु प्रारूप 12 क में दिए गए सहमति पत्रों और इसके लिए संधारित पंजी का भी अवलोकन किया।
सामान्य प्रेक्षक श्री साहा ने स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, मतदान सामग्री प्रबंधन शाखा सहित मतदान दलों को मतदान सामग्री देने, उनके आगमन, प्रस्थान, वाहन एवं रूट चार्ट की जानकारी ली। उन्होने मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखने तथा मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीनों को मतगणना केंद्र में ले जाने की प्रक्रिया की पारदर्शिता और उम्मीदवारों एवं पार्टी के अवलोकनार्थ सीसीटीवी कैमरा एवं डिस्प्ले स्क्रीन की व्यवस्था का भी जानकारी लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने प्रस्तुतीकरण के जरिए जिले की सामान्य जानकारी और निर्वाचन की सम्पूर्ण तैयारियों से सामान्य प्रेक्षक को अवगत कराया। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र मरवाही एवं कोटा के मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान केंद्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं पूर्ण होने, 153 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग कराए जाने, डाक मत पत्र, ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के प्रथम चरण का रेंडमाइजेशन, मतदान दलों को प्रशिक्षण, स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केंद्र, स्वीप गतिविधियों, कानून व्यवस्था, जिला एवं राज्य की सीमा क्षेत्रों में निगरानी दलों की तैनाती आदि की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आनंद रूप तिवारी, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटेे, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) श्री के पी तेंदुलकर उपस्थित थे।