गरियाबंद : राष्ट्रीय मतदाता दिवस को उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया जायेगा सम्मानित
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, महाविद्यालय में नियुक्त नोडल अधिकारी, ईआरओ/एआरओ तथा निर्वाचकीय कार्य में उत्कृष्टता के साथ कार्य करने वाले व्यक्ति, संस्था, पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य में क्रियाशील फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुररीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्त करण तथा छत्तीसगढ़ में संपादित निर्वाचन कार्य में समग्र रूप से उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का यह पुरस्कार दिया जायेगा।