गरियाबंद : उद्योग विभाग के लाभान्वित 10 हितग्राहियों को मार्जिन मनी वितरण
राजिम माघी पुन्नी मेला 2022 के दौरान त्रिवेणी संगम में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित विभागीय कार्यक्रम आयोजन की कड़ी में 20 फरवरी को उद्योग विभाग द्वारा लाभान्वित 10 हितग्राहियों को मार्जिन मनी 3 लाख 98 हजार रूपये वितरण किया जायेगा। महाप्रबंधक उद्योग श्री एस.के. सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के तकनीकी शिक्षा और रोजगार, उच्च शिक्षा, खेल और युवा कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, जनशक्ति योजना मंत्री श्री उमेश पटेल अपने कर कमलों से लाभान्वितहितग्राहियों को मार्जिन मनी राशि वितरण करेंगे।