कोरिया : 33 केन्द्रों में फ्रंटलाइन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर को 03 फरवरी को लगाए जाएंगे प्रीकॉशन डोज़

कोविड 19 की तीसरी लहर की संभावना को दृष्टिगत रखते कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में कल 03 फरवरी को कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत फ्रंट लाईन वर्कर एवं हेल्थ केयर वर्कर को प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा। जिसमे स्वास्थ्य कर्मचारी, मितानिन, आगानबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, शिक्षक, पुलिस कर्मचारियों, नगर निगम, पालिका,पंचायत के कर्मचारियों के पात्र लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाया जाएगा।

’जिले के 33 केन्द्रों में लगाए जाएंगे टीके’
टीकाकरण महाभियान के लिए जिले में 33 केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्रातः 09ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक पात्रों को प्रीकॉशन डोज़ लगाया जायेगा। विकासखण्ड बैकुंठपुर में 08 केंद्र जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पटना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरपारा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  मनसुख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बुडार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टेगनी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चरचा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नगर हैं। विकासखण्ड भरतपुर में 05 केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनकपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंवारपुर ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माड़ीसरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहरासी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटाडोल है। विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ में 06 केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनेन्द्रगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिहारपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेदरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नागपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंजी है।

इसी प्रकार विकासखण्ड खड़गवां में 09 केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरमिरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गवां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बंजारीडाण्ड , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोड़ी बचरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सलका, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उधनापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्दीबाड़ी एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोमनहिल चिरमिरी हैं। विकासखण्ड सोनहत में 05 केंद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनहत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगोड़ी ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोड़ार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भैसवार एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed