कोरिया : ’सरईगहना में भंडारण तथा क्रेशर का आकस्मिक निरीक्षण, अतिरिक्त क्षेत्र पर मिला भंडारण, भंडारण तथा क्रेशर सीज’
सहायक खनि अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर बीते बुधवार को ग्राम पंचायत सरईगहना में भंडारण तथा क्रेशर का आकस्मिक निरीक्षण, जांच खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। जांच में पट्टेदार श्री रवि कुमार गुप्ता द्वारा स्वीकृत भंडारण तथा क्रेशर के अलावा अतिरिक्त क्षेत्र पर भंडारण करना पाया गया। उन्होंने बताया कि स्वीकृत भंडारण तथा क्रेशर को खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम तत्काल प्रभाव से सीज कर दिया गया है। विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता, परिवहनकर्ता, भंडारणकर्ता के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है तथा आगे भी विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खननकर्ता, परिवहनकर्ता, भंडारणकर्ता के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।