कोरिया : विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के नव निर्वाचित सरपंचों की आधारभूत त्रिदिवसीय प्रशिक्षण 27 नवंबर तक
पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़ नवा रायपुर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के निर्देश पर विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के नव निर्वाचित सरपंचों की आधारभूत त्रिदिवसीय प्रशिक्षण, लाईवलीहुड कॉलेज सलका में 22 नवंबर से 24 नवंबर एवं 25 नवंबर से 27 नवंबर तक दो चक्रों में आयोजित की जा रही है। जिला पंचायत के प्रभारी अधिकारी(डीपीआरसी) ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवंबर को प्रशिक्षण के प्रथम दिवस विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के महिला सरपंचों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण में 30 प्रतिभागी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण देने का कार्य श्री आर.एस.गुप्ता, संकाय सदस्य, डीपीआरसी जिला पंचायत, श्री नेसार खान, जिला अंकेक्षक, कार्यालय उप संचालक पंचायत, श्री आरिफ रजा, सहायक परियोजना अधिकारी, मनरेगा जिला पंचायत के द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण में महिला सरपंचों के द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। महिला सरपंचों को 24 नवंबर तक निरंतर प्रशिक्षण दिया जावेगा। यह प्रशिक्षण मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के मार्गदर्शन व निर्देशानुसार जिला पंचायत संशाधन केन्द्र जिला पंचायत के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षणों के माध्यम से सरपंचों को पदीय दायित्वों संबंधी जानकारी, पंचायत अधिनियम के प्रमुख प्रावधानों एवं शासन की ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक दी जा रही है। जिससे सरपंच अपने पदीय दायित्वों का सुचारू रूप से सम्पादन कर सके।