कोरबा : स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 25 को जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित होगी बैठक
जिला पंचायत कोरबा की स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 25 नवम्बर को आयोजित की जायेगी। यह बैठक जिला पंचायत कोरबा के सभा कक्ष में दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी बैठक में आदिवासी विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, मध्यान्ह भोजन योजना, सर्व शिक्षा अभियान, खेल एवं युवा कल्याण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ साथ संलग्नीकरण, निर्माण कार्य, नशा मुक्ति अभियान और अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी बैठक में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल एवं फिजिकल डिस्टंेसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।