कोण्डागांव : एलईडी बल्ब मरम्मत निर्माण प्रशिक्षण हेतु फर्म व्यवसायियों एवं एनजीओ से 04 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
कार्यालय कोण्डागांव सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार आदिवासी विकास विभाग एल0ई0डी0 बल्ब मरम्मत प्रशिक्षण कोर्स में व्हीटीपी के रूप में पंजीकृत है। चूंकि इस प्रशिक्षण कोर्स का मुख्य उद्देश्य जिला अंतर्गत बेरोजगार युवक-युवतियों को जीवन यापन हेतु स्वरोजगार कराना एवं कौशल विकास कराना है। जिसके लिए समय-समय पर भविष्य में प्रशिक्षण कोर्स आयोजन किये जाऐंगे। इस हेतु ऐसे फर्म, व्यवसायी, एनजीओ जिनके पास प्रशिक्षण की मुख्य अधोसंरचना प्रशिक्षण भवन एस.एम.टी. मशीन, ओवन फ्लोर मशीन एवं ड्राइवर असेम्बल इत्यादि होने के साथ-साथ ही प्रशिक्षण पूर्णता उपरान्त समस्त प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार की सम्पूर्ण जवाबदेही लेने को तैयार हों ऐसे फर्म या एनजीओ 04 दिसम्बर 2021 तक दोपहर 3.00 बजे तक कार्यालय में समस्त दस्तावेजों के साथ आवदेन प्रस्तुत कर सकतें हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए 03 दिसम्बर तक कार्यालय में उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ज्ञात हो कि प्रस्तुत आवेदनो का समिति द्वारा निरीक्षण उपरान्त ही आगामी कार्यवाही की जावेगी।