कोण्डागांव : एकीकृत पुनर्वास केन्द्र हेतु आवेदन 07 दिसम्बर तक आमंत्रित
कार्यालय कलेक्टर (समाज कल्याण) कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार नशापान के प्रति जनचेतना विकसित करने के लिए 15 बिस्तरों के एकीकृत पुनर्वास केन्द्र (नशामुक्ति केन्द्र) की स्थापना हेतु रूचि रखने वाले संस्थाओं एवं फर्मों (शासकीय/अर्द्धशासकीय पंजीकृत स्वयं सेवी संस्थाओं) द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इस हेतु इच्छुक संस्थाएं एवं फर्म कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण कोण्डागांव में 07 दिसम्बर 2021 सायं 5.00 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन पत्र बंद लिफाफ में तथा आवेदन लिफाफे के ऊपर ‘नशामुक्ति केन्द्र‘ संचालन हेतु आवेदन एवं आवेदित संस्था का नाम एवं पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर सहित कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण विभाग में जमा करना होगा। इस हेतु इच्छुक संस्था एवं फर्म आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी कोण्डागांव की वेबसाईट https://kondagaon.gov.in अथवा कार्यालय में कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र एवं शर्तों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित समय पश्चात् प्राप्त आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जायेगा।