कोण्डागांव : अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर जिले में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, किसान, मजदूर सहित सभी वर्गों के लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ मनाया बोरे-बासी तिहार
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अपील पर 01 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारियों, किसान, मजदूर सहित समाज के सभी वर्गों के लोगों ने पूरे उत्साह एवं उमंग के साथ बोरे-बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान किया। इस अवसर पर जिलेवासियों ने छत्तीसगढ़ के मेहनतकश लोगों के पारंपरिक और पसंदीदा आहार बोरे-बासी खाकर छत्तीसगढ़ की खान-पान तथा छत्तीसगढ़ की परंपरा एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन में अपनी महत्ती भागीदारी सुनिश्चित करने का संदेश दिया है। श्रमिक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं विधायक केशकाल श्री संतराम नेताम, विधायक कोण्डागांव श्री मोहन मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवचंद मातलाम सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और कलेक्टर श्री दीपक सोनी तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने जिले के विभिन्न स्थानों पर बोरे-बासी खाकर मेहनतकश श्रमवीरों का सम्मान किया। इस अवसर पर सभी ने पारंपरिक एवं पौष्टिक बोरे-बासी खाकर स्वाद का आनंद लिया।
इसी तरह जिले के नगरीय क्षेत्र के साथ ही विभिन्न ग्रामीण ईलाकों में मनरेगा कार्य स्थल, खेतों पर भी जनप्रतिनिधियों सहित श्रमिकों और ग्रामीणों ने पूरे मन से बोरे-बासी खाकर श्रमिकों को सम्मान देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति को जीवंत कर यहां की परंपरागत खान-पान को विशिष्टता प्रदान करने का प्रयास किया।