कवर्धा : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : सामाजिक रिती-रिवाज से 85 जोड़े बंधे परिणय-सूत्र में
’’मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन, अनावश्यक एवं फिजूल खर्ची पर रोक’’
महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत जिले के पंडरिया विकासखंड के कुकदूर और बम्हनदेई में 15 मार्च को परिवारजनों एवं गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में 85 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। ग्राम कुकदूर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में 43 जोड़ों और ग्राम बम्हनदेई में 42 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमीरा पुसाम, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पण्डरिया श्री तुलश कश्यप, श्री मनोज चन्द्राकर, श्री पालेश्वर चन्द्राकर, सरपंच कुकदुर श्री अमित डडसेना, श्री आजूराम, श्री तिरथ पुसाम सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकों ने नवदम्पत्तियों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। वर वधु शासन की इस योजना से लाभान्वित होकर प्रसन्नता से अपने जीवनसाथी के साथ कार्यक्रम स्थल से विदा हुए।
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम का शुमारंभ अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने बताया कि समस्त वैवाहिक कार्यक्रम अंतर्गत मॉ चंडी माता की पूजा एवं नगर भ्रमण कर गाजे-बाजे के साथ पटाखे फोड़कर बड़े ही उल्लास के साथ बारातियो का स्वागत, विभागीय अधिकारियो एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि समस्त मांगलिक कार्यक्रम महराजश्री द्वारा विधि विधान के साथ मंत्रोचारण के साथ दीप प्रज्जवलित कर नवदंपतियों को अग्नि के साथ फेरे लेकर गृहस्थ्य जीवन में प्रवेश लेने से पहले सात वचन दिलाई गई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री आनंद तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत् नवविवाहित जोड़ों को जीवनोपयोगी विभिन्न सामग्री जैसे कुकुर, बर्तन गद्दा, आलमीरा वैवाहिक वस्त्र, मंगलसूत्र, बिछिया, पायल, वैवाहिक वस्त्र, श्रृंगार सामग्री आदि उपहार स्वरूप प्रदान किया गया साथ ही विभाग द्वारा अतिथियों के कर कमलों से सभी नव दंपत्तियों को 1000 रूपए का चेक आशीर्वाद के रूप में दिया गया। अतिथियों द्वारा आर्शीवचन एवं उद्बोधन के क्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की प्रशंसा करते हुए इस तरह की सामुहिक विवाह आयोजन को समय की मांग बताया गया। वर्तमान परिवेश में किसी भी माता पिता के लिये बच्ची की शादी करना आज के इस मंहगाई के दौर में आर्थिक भार की स्थिति निर्मित कर रहा हैं, जिसको छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक साथ इस तरह का आयोजन कर बेटियों के विवाह सम्पन्न कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर श्री सी.एल. भुआर्य, श्रीमती कृतिका सिंह, श्री बृजेश सोनी, श्रीमती कविता कश्यप, श्रीमती अनिता बंजारा, श्रीमती दिब्या गजेन्द्र, श्रीमती सोनिया मरावी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन एवं सहायिकाएं उपस्थित थे।