कवर्धा : पेंशन प्रकरण निवारण शिविर का सफल आयोजन
कबीरधाम जिले के अधीनस्थ शासकीय कार्यालयों से सेवानिवृत्त, मृत शासकीय कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों, परिवार पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ रायपुर के आदेशानुसार श्री सुशील गजभिये , संभागीय संयुक्त संचालक के निर्देशन में कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा एवं पेंशन, दुर्ग की टीम श्री अशोक कुमार राठौर, सहायक संचालक तथा श्री दीपक कामनवार, सहायक आंतरिक लेखा अधिकारी द्वारा 3 और 4 जनवरी को कार्यालय कलेक्टोरेट परिसर जिला कोषालय कार्यालय में 2 दिवसीय जिला स्तरीय पेंशन प्रकरण निवारण शिविर सम्पन्न किया गया। श्री एम.ए.मुस्तफा, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि उक्त शिविर में कुल प्राप्त 19 प्रकरणों में से 17 प्रकरणों का त्वरित निवारण कर पीपीओ जारी कर दिया गया है तथा 31 जनवरी 2022 को सेवानिवृत्त होने वाले 2 प्रकरणों को प्रक्रियाधीन में रखा गया है।