कवर्धा : ‘छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से कोदो-कुटकी की खरीदी प्रारंभ‘

छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप प्रदेश के किसानों से छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से निर्धारित प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति के संग्रहण केन्द्रों से कोदो की खरीदी की जाएगी। वन मंडलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर ने बताया कि कबीरधाम जिले में कोदो 11 हजार 760 हेक्टेयर तथा कुटकी 940 हेक्टेयर का रकबा है। जिले को लघु वनोपज संघ के माध्यम से 8 हजार  क्विंटल कोदो, 500 क्विंटल काला कुटकी तथा 500 क्विंटल भूरा कुटकी उपार्जन करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। खरीफ 2021 में उत्पादित कोदो एवं कुटकी का उपार्जन के लिए न्यूनतम मूल्य राशि 3 हजार रूपए प्रति क्विंटल नियत की गई है। संबंधित फसल के रकबा का सत्यापन का कार्य राजस्व विभाग द्वारा गिरदावरी के माध्यम से किया जाएगा। प्रति एकड़ कोदो 3.5 क्विंटल एवं कुटकी 2 क्विंटल खरीदी की जाएगी, जिसका उपार्जन दिसंबर 2021 से प्रारंभ किया जाएगा। कोदो के उपार्जन के लिए गुणवत्ता नियंत्रण का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा निर्धारित मापदंड अनुसार किया जाएगा।

कोदो उत्पादन करने वाले वैद्य कृषक जाकर इन समिति में कर सकते है विक्रय

वन मंडलाधिकारी श्री प्रभाकर ने बताया कि कोदो उत्पादन करने वाले वैद्य कृषक प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति खारा, मोतिमपुर, कोयलारझोरी, जुनवानी, छोटूपारा , सहसपुर, खैरबना, लालपुर, राजानवांगांव, बोड़ला, खड़िया, सिंघारी, तरेगांव, पण्डरिया, कुकदुर, कोदवा, कामठी, चिल्फी एवं रेंगाखार में जाकर कोदो कुटकी का विक्रय कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed